
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने भिठौली तिराहे से थाना मड़ियांव की ओर बढ़े तो देखा एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पैदल जा रहा था, जिसकी गाड़ी के आगे नंबर प्लेट नहीं थी, संदेह होने पर उस व्यक्ति को रोका गया, पूछा गया कि कहां से आ रहे हो बताया आगे से आ रहे हैं गाड़ी के कागज मांगे गए तो बोला कागज नहीं है, नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक कुमार निवासी ग्राम सरथरा प्रो सफेदाबाद थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी, कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया, एक अपाचे यूपी 32 एम पी 3615, होंण्डा शाइन, यूपी 32 जी डब्लू 7807, तीसरी स्कूटी यूपी 32 के पी, बरामद हुई,ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
