संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को आवेदक वसीम खान, निवासी डालीगंज खदरा त्रिवेणीनगर वादी के डिलेवरी केविन शाखा अलीगंज से दरवाजा तोड़कर डिलीवरी का सामान बैग में रखकर जिसकी कीमत लगभग₹50000, रुपए व कुछ नगदी चोरी कर लेने के संबंध में, प्रार्थना पत्र दिया गया, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, मुखबिरखास की सूचना प्राप्त हुई, व्यक्ति इस समय डायग्नोस्टिक सेंटर में पीछे वाली गली में खड़ा है, और कहीं जाने की फिराक में है अगर जल्द किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, मुखबिर की बताए हुए स्थान पर पहुंच कर शातिर चोर पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश रावत उर्फ तोदे, निवासी मुस्तकीपुर थाना मड़ियांव, कब्जे से 5225, बरामद हुआ,ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,