सचिन पांडे
उन्नाव।। अन्य दबंग व्यक्ति का सहारा लेकर दूसरे व्यक्ति की जमीन पर दबंग कर रहे हैं अवैध कब्जा जिसको लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
माखी विकासखंड मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत सराय मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता और उसी मोहल्ले के कुछ दबंग व्यक्ति अजीज बाबादीन और थोपई ने गांव के दबंग व्यक्ति के संरक्षण पर पीड़िता के पुत्र की जमीन पर कचरा कूड़ा डालकर कर रहे हैं अवैध कब्जा।पीड़िता के पुत्र ने जब अवैध कब्जा हटाने को कहा तो दबंग कब्जाधारी व्यक्तियों को संरक्षण देने वाले कमलेश सिंह पुत्र निंबरू माखी ने पीड़िता के पुत्र को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जबकि कमलेश सिंह का उस जमीन को लेकर कोई भी मामला नहीं है फिर भी दबंग कमलेश पुत्र निंबरू अपनी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करवाने में लगा है। पीड़िता ने अपने बच्चों को दबंगो से बचाने के लिए थाने में शिकायत पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई है। यही नहीं कमलेश सिंह पीड़िता के पुत्र को फोन के द्वारा धमकी देते हुए कहा की थाने में हमारे खिलाफ शिकायत पत्र दिया है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा आपको 376 के फर्जी मुकदमे में फसा दूंगा देखना अब ये होगा प्रशासन इस मामले को लेकर दबंग व्यक्तियों पर क्या उचित कार्रवाई करता है।