संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना वजीरगंज पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, रकाबगंज चौकी प्रभारी हरिदास चौरसिया को मुखबिर की सूचना मिली, कि थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ से संबन्धित एक वारंटी अनूप राजपूत, निवासी 269,01, बिरहाना पाण्डेगंज थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ, उसके घर से गिरफ्तार किया गया, रकाबगंज चौकी प्रभारी हरिदास चौरसिया, ने पुलिस टीम के साथ वारंटी को गिरफ्तार किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना वजीरगंज निरीक्षक दिनेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,