देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्री नगर निवासी एक युवक अपनी कार के अंदर मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो के अंदर परिसर में पड़ा था। जिसकी जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे इलाज के लिये भेजा। जहां बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौत होने के बाद घटना की जांच पड़ताल की है। बता दे की पोनी रोड श्री नगर निवासी राम औतार शर्मा का 38 वर्षीय अनूप शर्मा फर्नीचर ठेकेदार था। मंगलवार देर शाम बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो के पास वह अपनी कार के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसकी जानकारी परिसर में टहल रहे लोगों ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस मौके पर पहुँची थी। जंहा पुलिस ने उसे कार से बाहर निकाला तो वह अचेत अवस्था मे पड़ा मिला। उसे इलाज के लिये एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा था। जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी संध्या का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं मृतक की तीन बेटियां सृष्टि, संस्कृति और स्मृति हैं। इंस्पेक्टर गंगाघाट अनुराग सिंह ने बताया कि मौत होने की सूचना मिली है परिजनों की सहमति के बाद शव का पंचायतनामा करवाया जाएगा। जांच पड़ताल की जा रही है।