देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 28.06.2024 को वादिनी द्वारा अपनी पुत्री को वहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना अजगैन पर मु0अ0स0 196/2024 धारा 363/366 भादवि बनाम 1. अनीष पुत्र बेचेलाल निवासी वार्ड नं0 1 बंगला पछियाँव कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव व दो अन्य के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में बयान पीडिता अन्तर्गत धारा 161 व 164 सी.आर.पी.सी अवलोकन आयु सर्टिफिकेट व अन्य संकलित साक्ष्यों से के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो की बढ़ोत्तरी की गयी।
दिनांक 03.08.2024 को उ०नि० अरबिन्द पाण्डेय मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अनीष रावत पुत्र बेचेलाल रावत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 पंछियाव नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।