देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बारासगवर / माखी / सोहरामऊ । हसनगंज पुलिस द्वारा ग्यारह वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बारासगवर- आज दिनांक 03.08.2024 को उ0नि0 धर्मेन्द्रनाथ मिश्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्तगण 1. सुन्दर पुत्र संकठा 2. रामकरन पुत्र शीतल 3. रामलाल उर्फ नारद पुत्र संकठा निवासीगण ग्राम बेलहरा थाना बारासगवर उन्नाव सम्बन्धित केश नं0 80/2023 धारा 323/504/506 भादवि 4. राज बहादुर उर्फ रामपाल पुत्र संकठा निवासी ग्राम झंगरपुर थाना बारासगवर उन्नाव 5. राहुल पुत्र कृपाशंकर कोरी निवासी ग्राम चिलौली थाना बारासगवर उन्नाव संबंधित केश नं0 1505/2011 धारा 504/506 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना माखी- आज दिनांक 03.08.2024 को उ0नि० सुभाष चन्द्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्तगण- 1. शिवभोला मौर्य पुत्र मथुरा प्रसाद मौर्य नि० ग्राम चितौली मजरे थाना माखी उन्नाव सम्बन्धित परिवाद सं0 1404/21 धारा 498A भादवि व डी०पी० एक्ट व 2. कमल उर्फ लाल पुत्र रामजीवन निवासी ग्राम विक्रमखेडा म० प्यारेपुर थाना माखी उन्नाव सम्बन्धित वाद सं0 1120/18 धारा 498A/323/504/506 भादवि व * डी०पी० एक्ट 3. राहुल उर्फ बउवा पुत्र राकेश पथरकट 2. मिटाईलाल पुत्र गजराज पथरकट निवासीगण ग्राम नटपुरवा मजरा रउकरना थाना माखी उन्नाव सम्बन्धित केस नं0 8110/22 धारा 324/323/504 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना सोहरामऊ – आज दिनांक 03.08.2024 को उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त डगरू पुत्र रामपाल निवासी सादिकपुर खड़वारी थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव सम्बन्धित एसएसटी नं0-113/15 अ0सं0- 419/2014 धारा 354/147/323/506 IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना हसनगंज- आज दिनांक 03.08.2024 को उ0नि0 बेचन यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त शीतलू निवासी सुन्धारी खुर्द थाना हसनगंज जनपद उन्नाव केश नं0-4642/19 धारा 60 आबकारी को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।