उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेहरदोई

गंजजलालाबाद को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठी

हरदोई ।। जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की मांग को इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एवं उमेश द्विवेदी ने विधान परिषद के पटेल के माध्यम से शासन के समक्ष रखा है। उनकी ओर से उठाई गई मांग को लेकर ग्राम पंचायत के लोगों को खुद का रुतबा बढ़ने की उम्मीद कायम हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का कद बढ़ने से सर्वांगीण विकास के अनेकों रास्ते खुल जाएंगे।
मालूम हो कि इससे पहले समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित ने भी गंजजलालाबाद को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए हरदोई के जिला अधिकारी से मुलाकात करके मांग पत्र सौंपा था। वही ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित ने भी कई मंचों से उच्च स्वर में इस मांग को उठा चुके हैं। उनका कहना है कि वर्तमान समय में गंज जलालाबाद की जनसंख्या दस हजार से अधिक हो गई है इसके साथ ही पड़ोसी ग्राम पंचायत अटवारा नेवादा, परमी, फुलई, कटिया व सराय सुल्तान को शामिल कर लिया जाए तो कुल जनसंख्या पैंतीस हजार से अधिक हो जाएगी। जिससे नगर पंचायत गठन का मानक पूर्ण हो जाएगा। ग्राम सभा में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी की टंकी, स्थाई गौशाला, विद्युत उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय, अनेकों परिषदीय विद्यालय, अटल बिहारी वाजपेई लाइब्रेरी एवं रिसोर्स सेंटर, भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी समिति, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र जैसे संस्थान भी हैं। कानून व्यवस्था के लिए गांव में स्थाई पुलिस चौकी भी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पंडित श्री कृष्णा मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनेकों प्राइवेट हेल्थ केयर सेंटर भी हैं। क्षेत्र की प्रमुख बाजार में हरियाली बाजार, किराने की दुकान, सराफा की दुकान, कपड़े की दुकान, मिष्ठान, इलेक्ट्रॉनिक, लोहे, बर्तन आदि सैकड़ो की संख्या में व्यावसायिक संस्थान हैं। तथा गंजजलालाबाद से होकर संडीला, लखनऊ, कन्नौज एवं दिल्ली जाने के लिए अनेकों राजकीय एवं प्राइवेट बसें भी चलती हैं। गंजजलालाबाद से दक्षिण दिशा की ओर 3 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे संख्या 38, रेलवे स्टेशन व 4 किलोमीटर दूर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे स्थित है। गंजजलालाबाद से उत्तर दिशा की ओर 3 किलोमीटर की दूरी पर गंगा एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है। नगर पंचायत के गठन से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। लोगों के जीवन शैली में अभूतपूर्व बदलाव आएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और बेहतर होगी। साथ में सरकार को राजस्व भी मिलेगा। ग्राम वासियों को पूरी उम्मीद है कि प्रधान अभिषेक दीक्षित एवं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित के द्वारा किया जा रहा प्रयास जल्द सफल होगा।।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button