
-आर के श्रीवास्तव प्रमुख संवाददाता






एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड सेक्टर आई में पूजन कीर्तन के उपरोक्त दो दृश्य ।
लखनऊ: 12 अप्रैल।
प्रभु श्री हनुमान जी जन्मोत्सव तथा भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के अवसर पर झूलेलाल वाटिका स्थित श्री चित्रगुप्त धाम में सुंदरकांड का आयोजन हुआ तथा भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-आरती हुई। कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट राजा श्रीवास्तव तथा एडवोकेट मनोज लाल के साथ ही तमाम भक्तगण और पदाधिकारी पूजा- अर्चना में सम्मिलित हुए।
जवाहर भवन स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में भी श्री हनुमान जी जन्मोत्सव तथा भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव का वहां के स्टाफ और अधिकारियों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम से आयोजन हुआ।
श्री हनुमंत धाम मंदिर पर इस पावन अवसर पर तो छटा ही निराली थी। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ श्री हनुमान जी के तथा श्री नीम करोली बाबा के दर्शनों के लिए और पूजा अर्चना के लिए आतुर थे।
कॉलोनियों में भी जगह-जगह श्री हनुमान जी जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। इसी क्रम में एलडीए कॉलोनी सेक्टर आई में भी भगवान श्री खाटू श्याम जी तथा श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की पूजा-अर्चना , कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ।