संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर,राजा खेत गढ़ी खां, चोरी करने वाली अभियुक्ता रितु पांडे पत्नी अभिनव पांडे, निवासी झब्बन की बगिया थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिसके कब्जे से तीन सोने की चेन, दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का कान का झुमका, एक जोड़ी टॉप्स सोने का, पांच सोने की अंगूठी, एक सोने की नाक की नाथ, एक सोने की नाक की कील, एक जोड़ी चांदी के पायल छः चांदी की बिछिया एक जोड़ी, जिसकी कुल कीमत 5 लाख के साथ गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,