कानपुर।।पत्रकार सांसद के बाद अब कानपुर को एक पत्रकार विधायक मिल सकता है। कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को बीजेपी इस बार सीसामऊ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है। अवनीश दीक्षित ने बताया कि उन्होंने सीसामऊ क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर दी है। अवनीश दीक्षित पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे। सीसामऊ से टिकट की दावेदारी गुपचुप तरीके से कर चुके हैं। पिछले करीब दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान दे रहे अवनीश दीक्षित बीजेपी से टिकट मांग रहे है। बता दें कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा होने के बाद ये तय हो गया है कि सीतामऊ विधानसभा में उपचुनाव होगा इसके लिए अवनीश दीक्षित ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी बीजेपी से आती है ऐसे में टिकट के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है पार्टी के सूत्रों की मानें तो अभी फिलहाल प्रत्याशियों की जोर आजमाइश चल रही है पार्टी जिसको टिकट देगी उसको पूरी जोरदार तरीके से चुनाव लड़ाया जाएगा इसके लिए सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे अवनीश दीक्षित ने दिल्ली में गुपचुप तरीके से पार्टी में अपनी पैठ बनाई है। इसको लेकर जबरदस्त चर्चा है कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी भी पिछले कई दशकों तक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। ऐसे में बीजेपी पत्रकार अवनीश दीक्षित पर भरोसा कर सकती है।
Related Articles
Check Also
Close