शिवम शर्मा
उन्नाव। थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दे की फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में पप्पू रैदास का 20 वर्षीय बेटा मनीष प्राइवेट नौकरी करता था। शनिवार शाम पास के ही गांव के रहने वाले कुछ लोग मनीष को अपने साथ ले गये थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। रविवार सुबह दबौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दबौली काली मिट्टी मार्ग पर मनीष का शव 40 फीट गहरे गड्ढे में पड़ा मिला। शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। वहीं कुछ दूर पर मनीष की मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी।
घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनीष के पिता पप्पू रैदास ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है