देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के रिमझिम फैक्ट्री परिसर के अंदर खड़े ट्रक के केबिन में परिचालक का शव मिला। लोगों ने शव देखा तो घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद सूचना परिजनों को दी और जांच पड़ताल की। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। बता दे की हरदोई के थाना कछौना क्षेत्र के गांव पुरवा खेड़ा के रहने वाले राम औतार के 40 वर्षीय बेटा बबलू उर्फ सतीश परिचालक है। शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे वह ट्रक लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव के मगरवारा चौकी के अंतर्गत रिमझिम फैक्ट्री पहुंचा। सुबह उसका केबिन के अंदर शव पड़ा मिला। इसके बाद घटना की जानकारी फैक्ट्री परिसर के लोगों ने थाना कोतवाली पुलिस को थी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। पहचान होने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी।