मथुरा । थाना हाईवे के गांव नगला बोहरा में युवक 250 किमी दूर मुजफ्फरनगर से रविवार की देर शाम मथुरा पहुंच गया। उसने घर में घुसकर किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक के हाथ में शादी के कार्ड में चाकू रखा हुआ था। घर में घुसते ही सिरफिरे ने किशोरी के सामने आते ही कार्ड के अंदर रखे चाकू को निकालकर दनादन वार शुरू कर दिए। मां सुनीता बचाने आई तो उस पर भी सिरफिरे ने चाकू से वार कर डाले। बाद में खुद के सीने पर वार करके खुदकुशी की कोशिश की। मृतका के पिता नगला बोहरा निवासी तेजवीर सिंह रिटायर्ड फौजी हैं।
वह फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रविवार की देर शाम उनके घर मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा (थाना मंडी) निवासी अवि कश्यप पहुंचा। उसके हाथ में शादी का कार्ड था, जिसमें चाकू छिपा रखा था। युवक ने घर में घुसते ही रिटायर्ड फौजी की बेटी सोनम (16) पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता तेजवीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फेसबुक पर दोस्ती से इनकार करने पर सिरफिरे युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है।