वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार थाना सिगरा और जैतपुरा में गाजीपुर पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी व खवाजपुरा, आजमगढ़ के रासेपुर, मऊ के कुसवू व वाराणसी के हथियर, हजीपुर, मूढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर और गोसाईपुर से लोगों को निरुद्ध किया गया है।
वाराणसी में को हुए अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ करने वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
जिला जेल में बंद पांच जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी। यह सभी वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ के हैं। जिलाधिकारी ने इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी फोटो, वीडियो साक्ष्य सहित तैयार करा कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित दावा प्राधिकरण प्रयागराज में भेज दिया है।
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध की आड़ में हिंसक एवं गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप जिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की।