देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.06.2024 को व०उ०नि० दिलीप कुमार प्रजापति मय हमराह फोर्स द्वारा थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-61/2024 धारा 376/452/323/506 आईपीसी व पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त सुमित पाल उर्फ छोटू पुत्र मटरू नि० पिलखना रशीदपुर थाना हसनगंज उन्नाव को पिलखना गांव से बाहर सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरे मामले में थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-86/2024 धारा 376/504/506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त हिमांशू पुत्र राजेन्द्र कुमार नि० पिलखना रशीदपुर थाना हसनगंज उन्नाव को मोहान कस्बा तिराहा लखनऊ रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।