संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सरोजनीनगर पुलिस को वादी रविन्द्र पाल, निवासी ग्राम मनिकापुर पोस्ट औरंगाबाद थाना नीमसार जिला सीतापुर, थाना सरोजिनी नगर पर आकर तहरीर दी, वादी की पुत्री बबली जिसकी शादी एक वर्ष पहले हुई थी,पति अमित के साथ हुई थी, निवासी ग्राम चौहानन पुरवा थाना मछरेहटा जिला सीतापुर से की थी, जो मौजूद समय में गिन्दानखेड़ा नदरगंज लखनऊ में रहता है, वादी की पुत्री बबली को उसकी सास कान्तीपाल ससुर कमलेश पाल व पति अमित पाल,सभी लोगों ने दहेज के लिये प्रताडित करते थे, हमारी लड़की बबली अपने घर गिन्दानखेडा नादरगंज लखनऊ में मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया, इस तहरीर के आधार पर, आरोपियों की तलाश जारी की गई, तभी मुखबिर की सूचना पर, हाइड्रिल तिराहे के पास आरोपी को गिरफ्तार, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी, की नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,