देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक साइकिल सवार वृद्ध किसान अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकप ने मारी टक्कर,मौके पर हुई मौत।घटना की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के महमदपुर (खोखापुर) मजरा भड़सर नौसहरा निवासी हरिप्रसाद पुत्र श्रीकेशन 58 वर्ष अपनी साइकिल से हफीजाबाद स्थित बैंक जा रहे थे,उन्नाव हरदोई मार्ग पर नारेखेड़ा की बाजार पार कर उम्मर खेड़ा गांव के निकट पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप भार वाहन की टक्कर उसकी साइकिल में लगी, साइकिल जहां छतिग्रस्त हुई वहीं वृद्ध किसान पिकप में फंस कर घिसलता चला गया, पिकप बाईं तरफ एक पेड़ से टकरा गया, आस पास खेत में काम करा रहे लोग तेज आवाज सुनकर जब तक मौके पर पहुंच पाए तब तक चालक पिकप छोड़ मौक़े से भाग चुका था, कुछ लोगों ने दौड़ कर उसे पकड़ने की कोशिश की तब तक वह काफी दूर निकल गया था।
बताया जा रहा है कि पिकप लोडर बर्फ की डिलेवरी करता था, वह बांगरमऊ की नगीना ट्रांसपोर्ट से संबद्ध है। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकप को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी, बेटी शिल्पी सहित परिजन रो रोकर बेहाल हैं।
मृतक के पुत्र पप्पू यादव द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसके पिता साइकिल से बैंक जा रहे थे उम्मरखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार पिकप लोडर यूपी 36 टी 2599 द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे साइकिल छतिग्रस्त हुई और पिता की मौत हो गई है।