संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज पुलिस को, वादी दुकान बंद कर के घर जाते समय, वादी कष्णागोपाल वर्मा,चार अज्ञात बाइक सवारों ने बैग छीन कर भाग निकले,बैग में वादी के 350000,व बैग में अन्य कागजात भी थे, पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर, सर्विलांस टीम व थाना वजीरगंज पुलिस टीम गठित की गई, काफी प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर, एक और शातिर लुटेरे को पुलिस गिरफ्तार किया गया, क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा,व थाना वजीरगंज प्रभारी ,दिनेश चन्द्र मिश्रा,व चौकी इंचार्ज बांसमंडी मुन्नालाल,व चौकी इंचार्ज रकाबगंज हरिदास चौरसिया का अहम रोल नजर आया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजीव श्रीवास्तव निवासी 613,154,गौरभीट चौराहा फैजुल्लागं लखनऊ, कब्जे से एक तमंचा 315, बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315,व 1 मोटरसाइकिल 9000, रुपये बरामद किया, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा गया है,