थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप, ने
अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुआ मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, घरों से रुपए व कीमती जेवरात चोरी करने वाले,4 अभियुक्तगण 1 श्याम तिवारी,व्रदावन कालोनी बालागंज थाना ठाकुरगंज,2 आशीष गौतम,3 इकबाल उफॅ भूरे,4 अनूप सैनी, निवासी हसन क्लीनिक के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, तीन चोर फरीदीपुर के रहने वाले हैं, गिट्टी प्ला॓॔ट सर्विस रोड फरीदीपुर थाना क्षेत्र ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया, बरामद माल की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,