गौतमबुद्ध नगर । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले ऋषि कांत द्विवेदी (सुरक्षा गार्ड) के पड़ोस में रहने वाले किराएदार गुड्डू उर्फ गजेंद्र के साथ बैठकर 13 जून की रात भोजन कर रहे थे, कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया गजेंद्र ने ऋषि कांत द्विवेदी के ऊपर एक लकड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया 16 जून को उपचार के दौरान ऋषि कांत द्विवेदी की मौत हो गई । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है ।
Check Also
Close