देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल साइट पर असलहें के साथ रील बनाकर अपलोड की। जिसे कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने ही जिले के आलाधिकारियों ने संज्ञान में लिया और युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस पर पुलिस युवक का पता लगाने में जुट गई है। बता दे की रविवार को सोशल साइट पर एक नौ सेकेंड का वीडियो वॉयरल हुआ। जिसमें एक युवक हाथ में अवैध असलहा के साथ वीडियो वॉयरल हुआ। जिसमें युवक रील बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। रील में बैकग्राउंड म्यूजिक बज रही है और उसमें असलहा खोलते हुये कह रहा है कि मारे कोठी बंगला हवेली है जानम तू तो बड़ी अलबेली है। रील का वीडियो वॉयरल होने पर उन्नाव के पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और वीडियो की जांच पड़ताल कर युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। वीडियो बिहार क्षेत्र के अजीति खेडा के रहने वाले युवक का बताया जा रहा है। हालांकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। वहीं बिहार थाना की पुलिस ने युवक का पता लगाने के लिये पुलिस कर्मियों को लगाया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वॉयरल वीडियो संज्ञान में आया है, युवक का पता लगाया जा रहा है, उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।