देवेंद्र तिवारी
उन्नाव ।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के आज चौथे चरण के मतदान में पूरे जनपद में शांति रूप से मतदान किया गया जिसमें अहम भूमिका प्रशासन के लिए और मतदाता ने बढ़-चढ़कर मतदान करने में हिस्सा लिया वहीं प्रत्याशियों ने अपना अपना दांव मतदाताओं पर
झोंका इसी कड़ी में उन्नाव शहर के कई बूथों पर भीड़ लगी रही
जिसमें कई बूथों पर आए हुए मतदाताओं ने बताया कि मेरा तो पूरा-पूरा परिवार लिस्ट से साफ है इसमें कई जगहों पर देखने को मिला कि कई परिवार कई मोहल्ले में लोग अपने-अपने नाम ढूंढते रहे मगर बी एल ओ की लापरवाही कारण वोट डालने से वंचित रह गए नगर में चर्चा रही कि मेरा नाम नहीं है मेरा नाम नहीं है मगर निर्वाचन अधिकारियों को बिल्कुल भी फिक्र नहीं रही कि इनका मतदान हो जाए इस 2024 के चुनाव को लेकर वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में काफी संख्या में नहीं मिले लोग इधर से उधर घूमते रहे मगर उनके नाम नहीं वोटर लिस्ट में दिए सभी जगह पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया गया इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू” ने राष्ट्रहित में अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करके वापस आते हुए। उन्होंने देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी से मतदान करने की अपील भी की।
कुल मतदान प्रतिशत
162 बांगरमऊ-53.10%
163 सफीपुर-53.15%
164 मोहान- 54.90%
165 उन्नाव- 52.85%
166 भगवंत नगर 54.03%
167 पुरवा 55.30%
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024
33-उन्नाव
मतदान प्रतिशत सांय 6 बजे तक
55.47%