उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारत रक्षा दल ट्रस्ट के धर्म जागरण राष्ट्र जागरण अभियान के तहत

*10 मई को एल डी ए कालोनी के श्री लक्ष्मी गणेश बाला जी सरकार मंदिर में  भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया*।कार्यक्रम की *अध्यक्षता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिवबिहारी द्विवेदी ने व संचालन ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने किया*।                                    
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।              कार्यक्रम में संरक्षक श्री रमेश चंद्र बेरी जी ,डाक्टर पंकज राय जी,श्री कृष्णानंद राय जी केंद्रीय अध्यक्ष भागीरथी राष्ट्रवादी जी वार्ड पार्षद कौशलेंद्र दिवेदी, कैप्टन श्याम कृष्ण राय बतौर अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि वा परशुराम चालीसा से हुआ।इसी क्रम में सभी वक्ताओं ने भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर वक्तव्य के साथ ही लोगो से सनातन संस्कृति के उद्गम एवम विकास के लिए काम करने वालो के पक्ष में मतदान का निवेदन किया। कार्यक्रम में संगठन के जिन अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही उनमें अवधेश कुमार , जगदीश नारायण जी ,ओमप्रकाश जी,रूबी जी,संध्या जी,राकेश जी आनंद कुमार जी,संजय कुमार जी जीवन कुमार जी ,नवीन चंद्र जी,सरोज बाला जी,सुनीता राय जी,महेंद्र राना जी,चंदन सिंह जी,शरद कुमार जी, श्रीमती सोनी सिंह ,उपदेश सिंह चौहान संदीप शर्मा संजय त्रिपाठी नरेंद्र साहू, चंद्रा शुक्ला ,अनिल कुमार शुक्ला सहित अनेकों अनेकों राष्ट्रवादियों की उपस्थिति रही।
*अपने संबोधन संगठन के संस्थापक श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून हम तो हमारे दो और सबके दो का कानून बनाने की मांग किया*। उन्होंने कहा कि 1950 से 2015 के मध्यकाल 65 वर्षो में 43.8% मुस्लिम आबादी का बढ़ना तथा इसी काल खंड में 7.8% हिंदू आबादी का घटना अत्यंत चिंतनीय है।इसलिए कानून बनाकर यदि इस बढ़ती मुस्लिम आबादी की रफ्तार को नहीं रोका गया तो यह देश फिर से मुगलों का  गुलाम हो सकता है इसलिए सरकार को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए।
श्रीनिवास राष्ट्रवादी
संस्थापक/ अभियान संयोजक धर्म जागरण राष्ट्र जागरण अभियान

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button