उत्तर प्रदेशलखनऊ

“मानवता का मिशाल पेश किया मड़ियांव यातायात पुलिस लखनऊ।



रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव ढाल के पास केशव नगर से आ रहे एक युवक गर्मी से खस खा कर रोड डिवाइडर से दो पहिया वाहन जा टकराया और  चोट लगने के कारण खून से लहूलुहान  हो गया । जैसे ही यह दुर्घटना हुई बिना देरी किए मड़ियांव ढाल पर तैनात यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक प्रमेश पाठक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए खून से लथपथ व्यक्ति को स्वयं  ई रिक्शा पर बैठा कर जनता  से सहयोग लेते हुए निकटम अस्पताल, चंद्रा हॉस्पिटल में एडमिट कराया और दूरभाष के जरिए घायल व्यक्ति के परिजन से संपर्क कर  सूचित किया और अस्पताल आने को कहा। इस नेक कार्य में  मड़ियांव की जनता का सहयोग भी प्रशनीय है, जिसमे इनके कार्य व्योहार के कारण आम जनमानस भी सहयोग करती नजर आई। यहां एक मित्र पुलिस का सजीव चित्रण देखने  मिला ।
     इनके अथक परिश्रम  और कुशल नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई के कारण इस घायल  व्यक्ति की जान बच गई   । इनके इस कार्य की प्रशंसा उपास्थि जनमानस कर रही है, और घायल व्यक्ति के परिजन भी असपताल पहुंचे तथा दरोगा जी का आभार प्रकट किया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button