थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा, क्षेत्र में लगातार बनाये हुए हैं पैनी नजर,
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को, वादी द्वारा स्थानीय पर लिखित तहरीर दी,कि मेरी गाड़ी डीसीएम को अहिमामऊ पुल के ऊपर शहीद पथ पर, एक सफेद रंग की गाड़ी में 3 व्यक्ति सवार, मेरी गाड़ी लेकर भाग गए, मुखबिर की सूचना पर, चोरी की गाड़ी डीसीएम अभियुक्तगण फन माल के पीछे नगर निगम याडऀ के पास मौजूद हैं, गाड़ी बेचने के फिराक में है, पुलिस टीम ने दबिश दे कर घेर घार कर पकड़े गए, आरोपी 1 अदनान शफीक,2 अल्तमस, आसिफ, निवासी गांधीनगर बनी पोस्ट कासिमपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, तीनों व्यक्ति एक ही जगह के रहने वाले हैं, कब्जे से 1 डीसीएम मय 12 टन ,अदरक,व घटना में प्रयुक्त 1 कार ब्रेजा के साथ हिरासत पुलिस में लिया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, की नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,