थाना तालकटोरा प्रभारी कैलाश चन्द्र दुबे, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना तालकटोरा पुलिस ने, वादी द्वारा थाना स्थानीय पर, लिखित प्रार्थना पत्र दिया, कि मेरी 6 वर्षीय नाबालिक पोती के साथ छेड़छाड़ करना व जान माल की धमकी देने वाला, वांछित आरोपी सुरेश कुमार, निवासी म0 न0,290,18, पाण्डेय तालाब मोती झील, थाना बाजारखाला लखनऊ, थाना प्रभारी,कैलाश चन्द्र दुबे, ने इस सूचना को तत्काल पुलिस टीम को निर्देश दिए, आरोपी को पड़ने के लिए, मुखबिर की सूचना पर,आप का आरोपी डी ब्लॉक राजाजीपुरम पर मौजूद है, पुलिस टीम ने चारों तरफ घेर घार कर आरोपी को पकड़ा गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना तालकटोरा निरीक्षक कैलाश चंद्र दुबे, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,