तेज तर्रार थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने कहा कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होंगी कार्यवाही,
हम बनाए हुए हैं क्षेत्र में पैनी नजर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को, मुखबिर की सूचना पर, न्यू हैदरगंज पुलिया के पास थाना ठाकुरगंज, ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले, आरोपी 1 मोहन, निवासी न्यू हैदरगंज बिस्मिल्लाह बेकरी के पास,2 नजर आलम उर्फ टिंकू, निवासी न्यू हैदरगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ, कब्जे से 1 ट्रैक्टर की 2 बैटरी बरामद हुआ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,