उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को *पुलिस उपायुक्त यातायात सर* के निर्देशन में *लाल बहादुर शास्त्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज* कुर्सी रोड, लखनऊ में छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

*”सड़क सुरक्षा पखवाड़ा”*
(22 अप्रैल से 4 मई 2024)
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
लखनऊ में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को *पुलिस उपायुक्त यातायात सर* के निर्देशन में *लाल बहादुर शास्त्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज* कुर्सी रोड, लखनऊ में छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें *उप निरीक्षक यातायात श्री प्रमेश पाठक जी  मुख्य प्रशिक्षक के रुप में पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग व फूट पथ, दो पहिया वाहन चालक व सवारी दोनो को हेल्मेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग , सिंगनल का प्रयोग, इमरजेंसी वाहन , गुड सेमेटिरिन , दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर  के प्रति जागरूक किया तथा ड्रिक कर ड्राइव न करने के लिए सचेत भी किया तथा आपात स्थिति में डायल 112 का प्रयोग और लखनऊ में ट्राफिक कंट्रोल नम्बर 9454405155 को प्रदान किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में ट्राफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ के पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग,  ड्राइविंग लाईसेंस सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया । जिसमें छात्र छात्रों व कालेज परिसर के अन्य सदस्यों तथा  विद्यालय प्रबंधन ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री मो० मारूफ इब्राहिम- रिलेशनशिप मैनेजर, प्रमोद भटनागर – एसोसिएट प्रोफेसर, रजत वर्मा – एसिस्टेंट प्रोफेसर, विशाखा गुप्ता – एसिस्टेंट प्रोफेसर, तरुन सक्सेना – एसिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा कराया गया।
इस कार्यक्रम में गोयल मोटर्स हीरो डीलर के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं अच्छे राइडर के गुण डोमों के माध्यम से सिखायें गये जिनमें डीलर शोरूम मैनेजर श्री अतुल जी व जनरल मैनेजर उपस्थित रहे।*

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button