थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय,की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप, क्षेत्र छोड़ने पर अपराधी हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को, विभिन्न विभिन्न स्थानों से फरार चल रहे मुकदमे से, वांछित वारंटी कुल चार आरोपीगण 1 अनूप कुमार,2 धीरेंद्र यादव, निवासी 6 वसंत विहार कॉलोनी लालबाग थाना ठाकुरगंज,3 शिवम, निवासी चेतना स्कूल के पास मल्लपुर रिंग रोड थाना ठाकुरगंज,4 अजय कुमार रावत, निवासी 541,आर,1190, रिफा कॉलोनी एक्जान स्कूल के पीछे थाना ठाकुरगंज लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर वारंटीयो को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,