देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर सोमवार की देर रात अकबरपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची हसनगंज थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही घटना की जांच पड़ताल की है।
सोमवार की देर रात करीब सवा ग्यारह बजे के लगभग हसनगंज क्षेत्र के अकबरपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। आमने-सामने दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में विमलेश गौतम पुत्र नन्हकू निवासी सैरपुर हसनगंज, हर्षवर्धन पुत्र अमर सिंह निवासी हसनपुर हसनगंज, राजकुमार पुत्र गुड्डू निवासी बुधेश्वर लखनऊ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक्सीडेंट की सूचना हसनगंज कोतवाली पुलिस को मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल सचिन और विकास साथी को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर एंबुलेंस की मदद से भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर उन्नाव मोर्चरी भेजने के साथ ही उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। तीनों परिवारों को मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। घायलों को उनके परिजन बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए। सीओ हसनगंज ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।