उन्नाव।।दिनांक 18.01.2024 को आवेदक नितिन कुमार नि० कुन्दन रोड थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव व मुकेश कुमार श्रीवास्तव नि० हरियांव जनपद भदोही, दिनांक 24.02.2024 को विमल कुमार नि० ग्राम परमनी पोस्ट व थाना माखी जनपद उन्नाव व दिनांक 15.03.2023 को रज्जन लाल नि० कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के द्वारा भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा जारी पोर्टल CEIR पर मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर थाना कोतवाली पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार मय टीम द्वारा आवेदको के मोबाइल क्रमशः सैमसंग A23, वीवो Y16, रेडमी नोट 11 व ओप्पो 5g 7z (कीमती करीब – 80,000/- रु0) को सकुशल बरामद करते हुए आवेदको को सुपुर्द किया गया।
Related Articles
Check Also
Close