थाना आलमबाग प्रभारी शिवशंकर महादेवन, कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप,
संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पूर्व) क्षेत्र में थाना आलमबाग पुलिस ने, दो मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी राह चलते लोगों से व भीड़भाड़ वाली जगह भोली भाली जनता से मोबाइल चोरी कर ले ना, यह सूचना थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन को मिली, थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर दी आरोपीयों की तलाश जारी थी, कि मुखबिर की सूचना पर, रेलवे कारखाने की जाने वाली सड़क सी एण्ड डब्ल्यू रोड से गिरफ्तार किया, आरोपी 1 सुन्दर कुमार महतो, निवासी किराए का मकान, सुनील यादव का मकान, बंगला बाजार नियर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप,2 देवराज कुमार,सेम पता दोनों का, कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद हुआ, इसी क्रम में ,डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर महादेवन के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,