देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 21.03.2024 को वादी मुकदमा रोहित निगम पुत्र राजेंद्र कुमार निगम निवासी मकान नंबर 335 गांधीनगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 176/24 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात चोर बावत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो०सा० न0 यूपी 35 एम 8116 को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रकाश रावत पुत्र भजनलाल निवासी हिंदू खेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी की गयी मो0सा0 यूपी 35 एम 8116 हीरो स्पेलन्डर प्लस के साथ एस.बी.एम पूरन नगर के पास स्थित नाले के पास से गिरफ्तार किया गया।