उन्नाव।।उन्नाव के लिए जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेंगे तब तक उन्नाव के लिये जिऊँगी और उन्नाव के लिये मरूँगी-अन्नू टण्डन।
ज़िले की बढ़ती आबादी के अनुरूप स्वास्थ्य शिक्षा और यातायात जैसे हर क्षेत्र में वर्तमान सांसद के दस वर्षीय शासनकाल में कोई एक भी ऐसा उल्लेखनीय कार्य उन्नाव में नहीं हुआ है, जिसका जिले के लोगों को फायदा मिल रहा हो, लिहाजा हर क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है।
नगरपालिका शुक्लागंज के मोहल्ला गांधी नगर मिश्रा कालोनी आदि में जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उक्त बात कही उन्होंने कहा कि शुक्लागंज के लोगो ने इन दस वर्षों के दौरान घरों की अपेक्षा सुबह शाम जाम में फंसकर ज्यादा समय गुजारा है, बाढ़ और जाम से पीड़ित शुक्लागंज के लोगो ने कई बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन जाम तथा बाढ़ से कोई निजात नहीं मिली है, उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही शुक्लागंज में नया गंगा पुल तथा स्वीकृत मार्जिनल बांध के साथ रिंग रोड निर्माण मेरी प्राथमिकता होगी।
अब आप लोग तय करिये कि आपको उन्नाव का सांसद बनाना है या फिर एक बार बाहरी व्यक्ति को चुनना है।
उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों को यह बताने की जरूरत भी नहीं है कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है मैं अपने उन्नाव के लिये जिऊँगी और उन्नाव के लिये ही मरूँगी।
अन्नू टंडन ने आज ब्लाक सिकन्दर पुर के मैनी खेड़ा करोवन तथा सरोसी, तथा ब्लाक सिकन्दर पुर करन के पंसारिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि बाहरी, और अपने बीच के सांसद में बहुत फर्क होता है बाहरी चरने आते हैं जिन्हें लोगों की समस्यायों स्वास्थ्य शिक्षा और यातायात से कोई लेना-देना नहीं होता, मैं आपके बीच की हूं लिहाजा सांसदी खत्म होने के बावजूद भी लगातार जिले के लोगों की बाढ़ दैवी आपदा आगजनी से पीड़ितों की लगातार सेवा करती आ रही हूं और आगे भी निस्वार्थ भाव से सेवा करती रहूंगी, उन्होंने कहा बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और जाम मुक्त यातायात सिर्फ जिले का निवासी सांसद ही दे सकता है।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, ओमप्रकाश पासवान, धर्मेन्द्र रावत, यशकरन पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, अशोक सोनी, सौरभ मिश्रा, जयपाल पटेल, मानू शुक्ला, रामेश्वर पटेल, राकेश यादव, राजबहादुर यादव पूर्व प्रधान, सुनील रावत, राजू रावत, सूरज राजपूत, विजय यादव, आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।