देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। थाना माखी पुलिस द्वारा जहरखुरानी कर वाहनो को चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को कब्जे से नशीला पाउडर, एक अवैध तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, चोरी किये गये दो चार पहिया वाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा सर्विलान्स टीम की मदद से अभियुक्तगण 1. रामकुमार सिंह उर्फ बडक्के सिंह पुत्र स्व0 महाराज बक्श सिंह उम्र करीब 54 वर्ष नि0 ग्राम रायपुरगढी थाना माखी जनपद उन्नाव हाल पता आईएम रोड शनिदेव मन्दिर हयात नगर भरावन कला थाना ठाकुरगंज लखनऊ को मय 30 ग्राम नशीला पदार्थ व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद कारतूस 12 बोर 2. श्यामू पुत्र हुव्वालाल उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम नटपुर थाना बिजनौर जनपद लखनऊ 3. नवील अहमद पुत्र समशुल कमर उम्र करीब 25 वर्ष नि0 कसमण्डी कला थाना महिलाबाद जनपद लखनऊ को जहर खुरानी कर चोरी किये गये छोटा हाथी नं0 UP 77 T 2730 सम्बन्धित मु0अ0सं0 106/24 धारा 328/379 भादवि थाना माखी उन्नाव तथा एक अदद ओमिनी वैन नम्बर UP 30 M 0929 सम्बन्धित मु0अ0सं0 39/24 धारा 328/379 भादवि थाना आसीवन उन्नाव बरामद कर टेनई पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।