सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ में स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर के समापन पर आज शनिवार को छात्र-छात्राओं ने विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन के गुण टेंट लगाने और बिना बर्तन के भोजने आदि का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में टीम आजाद, टीम सुभाष व टीम सार्थक विजेता रही। निरीक्षण कर्ता डॉ सविता, सविता राजन, डॉ सुमन देवी ने रोवर रेंजर्स के पांच दिवसों में सीखे गये कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। ट्रेनर भरत लाल व शिवम ने रस्सियों द्वारा पुल का निर्माण करने की विधि बताई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में कैंप फायर के अन्तर्गत चारों दिशाओं के देवदूतों ने शांति का संदेश दिया व “आग हुई है रोशन आओ” गीत के साथ कैंप फायर की अग्नि को प्रज्जवलित किया। समूह गान शुभी, सिमरन, निशा, कविता, हर्षिता, पारुल शिवम, सूरज, आशू, शोभित, आयुष, ने प्रस्तुत किया। छात्र नसीर द्वारा शायरी प्रस्तुत की गई। प्राचार्य ने सफल आयोजन के लिये रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ किरन व सह प्रभारी धर्मेद्र द्विवेदी की सराहना की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अभय राजपूत, डॉ शैलजा त्रिपाठी, डॉ सुमन देवी सहित विनोद चंद्र मौर्य, संदीप कुमार अवस्थी, बलराम सिंह, कन्हैया लाल व बसंत लाल मौर्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं