उन्नाव।20 अप्रैल प्रातः लगभग 06 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तहसील क्षेत्र बांगरमऊ तथा लगभग 05 बजे तहसील क्षेत्र हसनगंज के औरास में हुई वाहन दुर्घटनाओं का जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा संज्ञान लिया गया तथा अधीनस्थों को तत्काल राहत एवं बचाव का कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा है कि प्रभावितों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी घायलों को समुचित इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।
तहसील क्षेत्र बांगरमऊ में कि0मी0 संख्या 251 पर एक मिनी बस संख्या एचआर55ए7287 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। यह मिनी बस गुड़गांव से जौनपुर शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। ड्राइवर को नींद आने के कारण मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस बस में सवार 24 लोग घायल हो गए थे, जिनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल, उन्नाव रेफर कर दिया गया है। घायलों में से एक व्यक्ति सीरियस था, जिसकी मृत्यु हो गयी है। घायलों को सिटी मजिस्ट्रेेट राजीव राज की उपस्थिति में भर्ती कराया गया है, जहां उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति का नाम रविन्द्र पुत्र महिपाल है, ये बागवत के रहने वाले व पेशे से कैमरामैन थे। इनके पोस्टमाॅर्टम की कार्यवाही प्रचलन में है।
तहसील क्षेत्र हसनगंज के औरास में प्रातः लगभग 05 बजे कि0मी0 संख्या 283.500 पर एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी संख्या एचआर38जेड6025 डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुयी, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग सवार थे। जो नई दिल्ली से अपने मूल निवास जिला सिवान, बिहार जा रहे थे। इनमें से एक महिला मोजाहेदुन खातून पत्नी समशाद खान, उम्र 65 वर्ष मूल निवासी सुरबीर थाना महाराजगंज जिला सिवान, बिहार को अस्पताल पहुचाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया और शेष लोगों को मामूली/हल्की चोटें आयीं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, औरास से करा दिया गया है, जो महिला के शव को लेकर साथ में चले गए हैं। किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था संबंधित कोई भी अप्रिय घटना मौके पर उत्पन्न नहीं हुयी।