बदायूं | मंगलवार बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक दोपहर करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी इसके बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। उनमें कुछ लोगों को अलग-अलग हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी भोगराज का परिवार, रिश्तेदार और पड़ोस के तमाम लोग उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार का एक मेहरबान ट्रैक्टर चला रहा था।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे जाकर पलट गई। वहीं, डीसीएम भी पलट गई। हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। श्रद्धालुओं में चीत्कार मच गई। कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। हादसे को देखकर तमाम राहगीर दौड़ पड़े।