पुलिस ज्वाइन करने का युवाओं के लिए सुनहरा अवसर योगी सरकार ने पुलिस में भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, 40000 पदों पर पुलिस की भर्ती होने वाली है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही 40000 पदों पर भर्ती होगी जिसके लिए चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा जा चुका है । उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार अवस्थी ने बताया की कांस्टेबल एवं इसके समकक्ष पदों के लिए 26382 पीएसी के लिए 8540 जेल वार्डन के लिए 1582 एवं रेडियो शाखा में 2430 के साथ कुछ अन्य पदों पर भर्ती होनी है यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगा प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ वर्षो में डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं इसके बाद ही यूपी में बड़ी भर्ती का ऐलान सामने आया ।