रायबरेली

रायबरेली के एक गांव में मां एवं दो मासूम बेटियों समेत तीनों के शव पंखे में लटके हुए पाए गए पूरे क्षेत्र सनसनी का माहौल

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली का है मामला जहां पर मां और दो बेटियों समेत तीनों के शव फांसी के फंदे में लटके हुए पाए गए डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिझला मऊ मजरे के तहत राधा बालमपुर गांव का है मामला जहां पर मंगलवार की सुबह गांव के रहने वाले हरिलाल की पत्नी बिटाना एवं उनकी दो बेटी जानकी व सौम्या कमरे के अंदर लगे पंखे की हुक में एक ही रस्सी में मां और अपनी दो मासूम बेटियों के साथ उनके शव लटकते हुए पाए गए ऐसी खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई आपको बताते चलें की 32 वर्षीय मिटाना जिनकी दो बेटियां जानकी उम्र 5 वर्ष एवं सौम्या उम्र 3 वर्ष थी इस घटना के समय महिला के पति हरिलाल जो कि लुधियाना शहर में एक भट्ठे में मजदूरी कर रहे थे उस समय लाल के माता एवं पिता भी खेत गए हुए थे घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उल्टे पैर हरीलाल के माता पिता घर पहुंचे तो घर का दृश्य देखकर दोनो लोग बेचैन हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करते हुए सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आखिर यह हत्या थी या आत्महत्या अभी तक इसकी जांच पड़ताल जारी है पुलिस लगातार इसकी तह तक जाने का पूर्ण प्रयास कर रही है । अगर बात करते हैं यहां की ग्रामीणों की तो उनका यह कहना है के इन लोगों की हत्या करके उनके सवो को पंखे से लटका दिया गया है किंतु अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश बड़ी ही बारीकी से की जा रही है , जांच जारी है शीघ्र ही नतीजे सामने होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button