उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

शाही जामा मस्जिद मे तरावीह का पहला दौर हुआ मुकम्मल, नमाज़ियो ने देश में अमन शांति के लिए मांगी दुआ

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। शहर की शाही जामा मस्जिद क़िला में बुधवार रात इमाम हाफिज शफीक खान ने तरावीह की नमाज में कुरान पाक का पहला दौर मुकम्मल किया। इस दौरान फातिहा के साथ मुल्क में अमन चैन की दुआ भी की गई। इमाम हाफिज शफीक खान ने कहा कि रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है। इस मुबारक महीने में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ, इसलिए इस्लाम में इस महीने की बड़ी फजीलते हैं। माह-ए-रमज़ान और नमाज़े तरावीह की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह ने रमजान में अपने बंदों के लिए काफी इनामात से नवाजता है। हालांकि बंदा भी ऐसा होना चाहिए जो अल्लाह के हुक्म की फरमाबरदारी करें। यह महीना मोमिनों के लिए अल्लाह का सबसे कीमती तोहफा है।

इस दौरान नमाजियों ने इमाम हाफिज शफीक खान से गले मिलते हुए फूल माला पहनाई। तरावीह की नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी, जहन्नम की आग से बचाव, आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी की। इस मौके पर मोअज्जिन निगार आलम , ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी , तारिक शाह, आरिफ शाह ,अदील शाह , मुबसशिर शाह, शारिब शाह ,काशिफ शाह, मो शरीफ, सिराज , मो आदिल, ताजू, रौनक , अशरफ,इकबाल शाहिद, शाकिब, आकिब,मोहम्मद इमरान खान उर्फ मानू , तनवीर खान आदि लोग मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button