संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना असोहा के ग्राम कन्दरपुर में एक लावारिश बच्चे गांव में मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चे से नाम पता पूछने पर नूरे आलम पुत्र जमील निवासी जनपद मथुरा बताया गया। बच्चे को तत्काल पुलिस टीम द्वारा थाने लाया गया। उपरान्त जानाकारी होने पर बच्चे के मामा साहिद पुत्र सद्दीक निवासी नई बस्ती डी गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा को सूचना दी गयी। जिस पर आज दिनांक 21.10.2024 को साहिद उपरोक्त अपनी बहन / नूरेआलम की मां अख्तर पत्नी स्व० जमील अहमद निवासी नई बस्ती डी गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा थाना स्थानीय पर उपस्थित आये तथा नूरेआलम की गुमशुदगी के सम्बन्ध में एफ.आई.आर दी जो कि मु0अ0सं0 609/24 धारा 137(2) बी.एन.एस बनाम अज्ञात थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा पंजीकृत है, थाना प्रभारी जगदीशपुरा से वार्ता करने के उपरान्त बच्चो को परिजनों के सुपुर्द कर थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा को सूचित किया गया।