नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को करीब 10 घंटों तक ED के सवालों के जवाब दिए। अब खबर है कि जांच एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इधर, कांग्रेस भी मंगलवार की तैयारी में जुटी हुई है।
सोमवार की तुलना में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी देखी जा रही है। इस पर नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने नहीं दिया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में अकबर रोड के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं, क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कृपया सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी।
इसके अलावा कृपया गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से सुबह 7 से 12 बजे के बीच बचें। साथ ही पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।