शिवम शर्मा
उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया गया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 7, महिला थाना से 6, थाना मौरावां व थाना बेहटा मुजावर से 3-3, थाना बांगरमऊ से 2, थाना बिहार, थाना अजगैन व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना बीघापुर से 1-1 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में डा० मनीष सिंह सेंगर, डा० शशि रंजना अग्निहोत्री, डा० एस.के. पाण्डेय, तबस्सुम नफीस, अबसार अली व डा० सगीर अहमद एवं सहयोगी शिवेन्द्र सिंह व पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना अर्चना, महिला हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमारी, कमलेश कुमारी, अंजूला त्रिपाठी, अंशू रानी, पूनम राजपूत, पूजा, सेविका, ज्योती, श्वेता, पारुल, श्वेता परमार, पूजा शर्मा, लक्ष्मी सिंह का विशेष योगदान रहा।