लखनऊ कुछ दिन पहले इस युवक ने युवती के फोटो लिखे पोस्टर मोहल्ले में चिपकवा दिये। इन पर उसको लेकर अपशब्द भी लिखा गया। पीड़िता ने सआदतगंज कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस आरोपित को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। पारा में भी इस युवक के खिलाफ शिकायत हुई थी। इस पर आरोपित को पारा कोतवाली भेज दिया गया। पारा पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर उसे जाने दिया तो उसने छूटते ही युवती को फिर धमकाया और छेड़छाड़ की।
सआदगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती और युवक अलग-अलग एक निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं। पहले दोनों दोस्त थे। इस बीच ही अभिषेक ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने मना कर दिया।
राजाजीपुरम में रहने वाली पीड़िता (25) के मुताबिक चार जून को मोहल्ले में कई जगह उसके फोटो लगे पोस्टर चिपके मिले। मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी दी। पोस्टर पर उसको लेकर अपशब्द भी लिखे थे। मोहल्ले में यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया था। युवती को कुछ लोगों से पता चला कि ये पोस्टर राजनगर, पारा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने चिपकवाये हैं। इसका विरोध करने युवती के घर वाले आरोपित के घर गये तो वहां उनके साथ अभद्रता की गई
अब उसके खिलाफ पारा कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।