उत्तर प्रदेश के कानपुर और प्रयागराज हिंसा में प्रदेश सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है योगी सरकार कर जमकर तीखा प्रहार किया
गुजरात के भुज में रविवार को एक जनसभा में ओवैसी ने प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद अहमद के घर तोड़े जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि –
“हमारा घर तोड़ दिया तुमने. अगर आफरीन फातिमा (जावेद अहमद की बेटी) के बाप ने किया, तो तुम कोर्ट में केस चलाओ न, सजा दिलाओ उसको, जेल में डालो, कोर्ट में कन्विक्ट कराओ. क्या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का चीफ जस्टिस बन चुका है, वो फैसला करेगा किसका घर तोड़ा जाए? अगर आफरीन फातिमा के पिता को सजा मिलेगी, तो भी घर कैसे तोड़ सकते हैं आप? सारी दुनिया के सामने उस बच्ची के घर को तोड़ा. बुल्डोजर लगाकर तुमने आफरीन फातिमा के घर को नहीं तोड़ा, तुमने भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुल्डोजर चला दिया. तुमने भारत की बुनियादों को कमजोर करने का काम किया. बताओ देश के प्रधानमंत्री ये नफरत नहीं है तो और क्या है?”