देवेंद्र तिवारी
उन्नाव, सफीपुर थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पेशी में तैनात आरक्षियों का आज आयोजित हुआ विदाई समारोह
सफीपुर थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पेशी पर तैनात पांच कानेस्टेबल मौलेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह हिमांशू, हरिमोहन,महिला कानेस्टेबल पूजा का स्थानांतरण हुआ|
सभी आरक्षियों की कार्य शैली इतनी अच्छी थी कि क्षेत्रिय जनता के साथ साथ मीडिया क्षेत्र से जुड़े सभी पत्रकारों के दिलों में बसते थे थाना प्रभारी ने अपने सम्बोधन में सभी की कार्य शैली की सराहना की तो क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने सम्बोधन में कहा कि इन सभी आरक्षियों से बहुत कुछ सीखने को मिला और ये पांचो आरक्षी मेरे मार्गदर्शक बने ऐसा कहकर काफी भावुक हो गये सभी आरक्षियों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र डालकर सम्मानित किया |पत्रकार कमलेश गुप्ता ने सभी को तरक्की का आशीर्वाद दिया | राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के डिप्टी चेयरमैन भाईजी सतीश बाजपेई परियर ने सभी की कार्य शैली की सराहना करते हुए उनके पदोन्नति के साथ साथ खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया | इस मौके पर क्षेत्रिय लोगों के साथ साथ मीडिया जगत से जुड़े काफी संख्या में पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे