संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज,व सर्विलांस टीम द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के, आरोपी 1 सैफ,नि0 मल्लाही टोला थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ, 2 शावेज़,नि0 लाल मस्जिद के पास बारूदखाना गोलागंज थाना वजीरगंज,3 राज सनी, नि0 कुम्हारन टोला गोलागंज, कब्जे से लूटे गये 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में अहम भूमिका थाना प्रभारी ,मनोज कुमार मिश्रा, की नजर आई, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,