सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सरकार के मंशानुरूप ग्रामीणों को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराए जाने हेतु आज एक विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दर्जनों जरूरत मंदों द्वारा दाल खरीदी गई।
केंद्र सरकार ग्रामीण अंचल के लोगों को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने हेतु प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत बांगरमऊ क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित ग्राम बेरिया गाड़ा मोड़ पर आज एक दुकान का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर वितरक बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष कैलाश निषाद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड नई दिल्ली की तरफ से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस दुकान के माध्यम से ग्रामीणों को 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चने की दाल मिल सकेगी। दुकान संचालक ने आज रविवार को क्षेत्र के चंद्रशेखर वर्मा, दीपक, सुशील व संजीव कुमार सहित कई दर्जन उपभोक्ताओं को दाल उपलब्ध कराई गई।